वार्ड पंचों ने हरसर पंचायत प्रधान व सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा प्रधान के पति की दखलंदाजी से हो रही विकास कार्यों में धांधली
नगरोटा सूरियां/कांगड़ा – व्यूरो रिपोर्ट
विकास खण्ड नगरोटा सूरियां की पंचायत हरसर के उपप्रधान व छह वार्ड सदस्यों ने पंचायत प्रधान पर गम्भीर आरोप लगाकर घेराबंदी कर दी है।
पंचायत उपप्रधान रछपाल सिंह व वार्ड सदस्य नीलम कुमारी, उर्मिला देवी, रणजीत, कुसुमलता, सीमा देवी व संजय कुमार ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रधान व सचिव पंचायत में होने वाली ग्राम सभाओं व अन्य विकास कार्यों में उन्हें विश्वास में नहीं लेती है।
उन्होंने 10 अप्रैल को ग्राम सभा मे अनुपस्थित होने के आरोपों के जवाब में कहा कि उन्हें ग्राम सभा के बारे में कोई भी सूचना नहीं दी।
जबकि पंचायत का व्हाट्सएप्प ग्रुप भी पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत से संबंधित सूचना देने के लिए बनाया गया है, उसमें भी सूचना नहीं डाली गई।
उन्होंने समुहिकतौर पर कहा कि 27 मार्च की पंचायत बैठक में भी जब पंचायत सचिव सारिका से ग्रामसभा बारे पूछा गया तो बताया कि अभी कोई डेट फिक्स नहीं हुई है।
उन्होंने पंचायत प्रधान पर आरोप लगाया है कि प्रधान का पति पंचायत घर मे आकर पंचायत कार्यों में दखलंदाजी करता है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत में पौधरोपण के नाम पर भी भारी धांधली हुई है और आईआरडीपी चयन में भी पंचायत प्रधान ने पंचायत सदस्यों को विश्वास में नहीं लिया है।
उन्होंने बताया कि इसकी लिखित शिकायत खण्ड विकास अधिकारी नगरोटा सूरियां से भी गई है, लेकिन उस शिकायत पर भी आज तक कोई करवाई नहीं हुई है।
उन्होंने पंचायतीराज मंत्री, ज्वाली विधायक व कृषि मंत्री चन्द्र कुमार व खण्ड विकास अधिकारी नगरोटा सूरियां से मांग की है कि मौजूदा पंचायत के कार्यकाल में पंचायत में हुए सभी विकास व निर्माण कार्यों की जांच की जाए, नहीं तो मजबूरन सतर्कता विभाग से जांच करवानी पड़ेगी।
वुधवार को उपप्रधान रछपाल के नेतृत्व में छह वार्ड पंच खण्ड विकास अधिकारी श्याम सिंह से भी मिले और पंचायत की धांधलियों बारे विस्तार से बता कर जांच की मांग उठाई।
खण्ड विकास अधिकारी श्याम सिंह ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही पंचायत में आकर जांच करेंगे।
पंचायत प्रधान ममता चौधरी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ग्राम सभा की बैठक की सूचना पंचायत चौकीदार ने घर घर जाकर सूचना दी थी और इनके सूचना रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी किए हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायत का जो व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया है उसमें सूचना पंचायत सचिव डालती है।
पंचायत सचिव सारिका देवी ने कहा कि 27 मार्च की बैठक में भी उपप्रधान सहित छह वार्ड सदस्य उपस्थित नहीं थे और उन्होंने ग्रामसभा बारे मुझसे कोई बात नहीं की थी।
जबकि चौकीदार सुशील कुमार ने बताया कि उपप्रधान सहित सभी सदस्य 27 मार्च 2023 को बैठक में पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर किए या नहीं किए यह पता नही है।
खण्ड विकास अधिकारी श्याम सिंह ने कहा कि उन्हें पंचायत हरसर की शिकायतें मिली है और वह शीघ्र ही पंचायत में जाकर शिकायतों की जांच करेंगे।

