Home खेल-जगत मिश्रा सपोटर्स ने प्लेयर्स एकेडमी को हराया, विशांत व धनन्जय सिंह का शानदार आलराउंड खेल

मिश्रा सपोटर्स ने प्लेयर्स एकेडमी को हराया, विशांत व धनन्जय सिंह का शानदार आलराउंड खेल

0

नवीन चैाहान – नई दिल्ली/साहिबाबाद

मिश्रा स्पोटर्स ने 38वें आल इंडिया लक्ष्मण दास छावड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेयर्स एकेडमी को 27 रनों से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

मिश्रा स्पोटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में विशांत 181 व धनन्जय सिंह 53 रनों की शानदार पारियों की बदौलत 308 रनों का स्कोर खड़ा किया। आर्यन मलिक ने 51 रन देकर 3 व लक्ष्य सहरावत ने 76 रन देकर 3 विकेट लिए।

308 रनों का पीछा करते हुए प्लेयर्स एकेडमी की टीम 39.2ओवर में 281 रनों पर सिमट गई। आर्यन गौड़ ने 63, लक्ष्य सहरावत ने 58 व तरूण बिष्ट ने 53 रनों की पारी खेली।

धनन्जय सिंह 41 रन देकर 5 व विशाल कुमार व विसहंत ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। विसहंत को शानदार आलरांउड प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

मिश्रा स्पोटर्स क्लब: 10/308 ओवर 39.2, विशांत 181, धनन्जय सिंह 53, आर्यन मलिक 3/51, लक्ष्य सहरावत 3/76

प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी: 10/281 ओवर 39.2, आर्यन गौड़ 63, लक्ष्य सहरावत 58, तरूण बिष्ट 53, धनन्जय सिंह5/41, विशाल कुमार 2/47, विशांत 2/57

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here