शहीद सुरिन्द्र सिंह आईटीआई में चेयरमैन पद के लिए लगें सवालिया निशान

--Advertisement--

धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाने की मांग ।

ज्वाली – व्यूरो रिपोर्ट 

विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन शहीद सुरिन्द्र सिंह ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ज्वाली में मनु शर्मा को चेयरमैन बनाने को लेकर सवालिया निशान लग गए हैं।

भाजपा ने मनु शर्मा को चेयरमैन बनाने पर आड़े हाथों लिया है। भाजपा के नगर पंचायत पार्षद एवं पूर्व उपाध्यक्ष तिलक रपोत्रा, पूर्व पार्षद रवि कुमार इत्यादि ने कहा कि उसी व्यक्ति को आईएमसी का चेयरमैन बनाया जाता है जिसका खुद का कोई उद्योग हो लेकिन मनु शर्मा का कोई भी उद्योग ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि मनु शर्मा को मैसर्ज शर्मा फ्लोर मिल ज्वली का मालिक बताया गया है लेकिन मनु शर्मा के नाम पर कोई भी फ्लोर मिल नहीं है।

भाजपा के नगर पंचायत पार्षद एवं पूर्व उपाध्यक्ष तिलक रपोत्रा, पूर्व पार्षद रवि कुमार इत्यादि ने कहा कि अगर मनु शर्मा की कोई फ्लोर मिल है तो वह बताएं कि इस फ्लोर मिल की कब तक रिटर्न भरी गई है।

उन्होंने कहा कि मनु शर्मा ने विभाग को गलत जानकारी देकर गुमराह किया है तथा इसकी जांच करवाई जाए।

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु, तकनीकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मांग की है कि इसकी जांच करवाई जाए तथा विभाग को गुमराह करने की एवज में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए।

उन्होंने साथ ही मांग उठाई है कि इसके अन्य सदस्यों की भी जांच होनी चाहिए कि उनकी भी कोई इंडस्ट्री है या नहीं अन्यथा उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हो।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड के डायरेक्टर विवेक चंदेल के बोल

इस बारे में तकनीकी शिक्षा बोर्ड के डायरेक्टर विवेक चंदेल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि हमें आईटीआई के प्रिंसिपल ही नाम भेजते हैं जिसको हम सरकार को भेज देते हैं।

उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी तथा आईटीआई के प्रिंसिपल से रिपोर्ट मंगवाई जाएगी। अगर कुछ गलत पाया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...