जल शक्ति विभाग क्यों नहीं करता पानी के बड़े बड़े टंकों की सफ़ाई.
शाहपुर – नितिश पठानियां
अभी गर्मियो का मोसम शुरू ही हुआ है, किंतु जल शक्ति विभाग के लिए नई नई समस्यायें सामने आने लगी हैं। इस तरह की एक समस्या सामने आई हैं, विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की ग्राम पंचायत नेरटी में।
जहां एक व्यक्ति जब सुबह सुबह अपनी पानी की टंकी साफ़ कर रहा था तो, उसमे एक अजीब सा व्यवहार करने वाला कीड़ा दिखा। जब उक्त व्यक्ति ने उसको पानी की टंकी से निकाल कर एक बाल्टी में डाला तो वो एक साप की भाँति चलने लगा। अगर वो इस तरह चलता रहा तो ये किसी के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता था।
विभाग को यें याद करवा दें की नेरटी पंचायत के वार्ड नंबर 2 में पानी के दो बड़े बड़े टैंक बने हैं। इन दोनों टैंक से कम से कम 4,5 वार्डो को पानी की स्पलाई दी जाती हैं। जिसके अंतरगत काफ़ी अधिक मात्रा में लोगो के घरों को पानी दिया जाता हैं।
अगर ऐसा ही चलता रहा तो कभी भी किसी भी तरह की घटना घट सकती हैं। उसमे किसी का पशु या व्यक्ति खुद भी हो सकता हैं।
कहाँ पर बना हैं पानी का टैंक
आप सभी को और विभाग को ये बताना जरूरी हैं की ये पानी का जो टैंक हैं जिसे ग्राम पंचायत नेरटी के वार्ड नंबर 2 में बनाया गया हैं।
गांव के लोगो ने विभाग से की अपील
गांव के लोगो का कहना हैं की विभाग इनकी सुध ले और जल्द से जल्द इनका निरक्षण करके इनकी सफ़ाई करवाये। साथ ही साथ जब कभी भी मौसम बदलता हैं, तब इनका पूर्ण रूप से जायज़ा किया करे।