मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के भुंतर में अवैध कब्जा करके रह रहे प्रवासी लोगों को वहां से आधी रात को मंडी जिला के सुंदरनगर भेजा गया. रात के अंधेरे में जब सुंदरनगर के साथ लगते रोपा में प्रवासियों से भरे ट्रक पहुंचे और यहां मौजूद खाली जमीन पर अपने तंबू गाड़ने लगे तो स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी और अपना विरोध जताया.
स्थानीय लोगों की शिकायत पर सुंदरनगर थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से रहने वालों को यहां से खदेड़ने का कार्य शुरू कर दिया. स्थानीय निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि प्रवासी लोगों का रहने का तरीका सही नहीं होता है. ये अधिक शोर शराबा और मारपीट करते रहते हैं. पहले भी इस प्रकार की वारदातें हो चुकी हैं, जिसके चलते पुलिस की मदद से इन्हें यहां से खदेड़ा गया है.
कुल्लू से यहां छोड़ने के आदेशः चालक
इन प्रवासियों को अपने ट्रकों में लेकर आए कुल्लू जिला के चालक रजत और मुन्ना भगत ने बताया कि उन्हें कुल्लू जिला से इन प्रवासियों को सुंदरनगर में छोड़ने का आदेश मिला था, जिस आधार पर ये इन्हें यहां छोड़ने आए थे. अब इन्हें यहां से कहीं और ले जाने को कहा जा रहा है. जो आदेश मिल रहे हैं उसका पालन कर रहे हैं.
क्या कहती है पुलिस
जब इस बारे में एएसपी मंडी सागर चंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये प्रवासी कुल्लू जिला के भुंतर में अवैध तरीके से रह रहे थे और उन्हें वहां से जाने के लिए कहा गया था. ये सभी सुंदरनगर में एक खाली स्थान पर अपने तंबू गाड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इन्हें यहां अवैध तरीके से नहीं बसने दिया गया और जहां जाने का आदेश मिला है. वहीं जाने के लिए कहा गया, जिसके बाद ये सभी वहां से चले गए.