विशन दास ने कहा कि चोरों को सबक जरूर मिलना चाहिए और पुलिस में शिकायत पत्र उन्होंने दर्ज करवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. चोरों की तलाश जारी है.
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
बैंक में डकैती, घर में सेंधमारी, रॉबरी जैसे मामले तो आपने देखे और सुनें होंगे, लेकिन मामला 1 किलो देशी खीरे को चुराने का हो तो आप भी चौंक जाएंगे. जी, हां..आपने सही पढ़ा.
मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले का है. यहां पर एक किलो देशी खीरा चोरी होने की शिकायत पुलिस से की गई है. बड़ी बात यह है कि ककड़ी चुराते हुए चोर सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, जिला बिलासपुर के भराड़ी का यह मामला है. ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसान ने अपने दुकान के पास 1 किलो देसी खीरा चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है.
किसान का नाम पवन कुमार सुपुत्र विशन दास गांव सुमाडी डाकखाना लहडी सलेट हैं. यह शिकायत उसने समीपवर्ती भराड़ी थाने में दर्ज कराई है और साथ में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मुहैया करवाई है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि दो शख्स उसके दुकान के समीप खीरा चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कल बड़ी चोरी भी हो सकती हैः मालिक
विशन दास का कहना है कि चोरी तो आखिरकार चोरी होती है. आज छोटी चोरी की है, कल बड़ी चोरी भी हो सकती है, इसलिए हमेशा सचेत रहना चाहिए और उसी के चलते उन्होंने सबक सिखाने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया है.
विशन दास ने कहा कि चोरों को सबक जरूर मिलना चाहिए और पुलिस में शिकायत पत्र उन्होंने दर्ज करवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. चोरों की तलाश जारी है.