बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं में हर वर्ष 5 से 9 अप्रैल तक जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव आयोजित किया जाता है। इस बार स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी ने ऐलान किया था कि वो मुख्यातिथि नहीं बनेगे बल्कि इलाके का नाम रोशन करने वालों को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जायेगा वो मौजूद अवश्य रहेंगे।
विधायक की सोच को खूब सराहना हासिल हुई थी। लिहाजा 2020 में यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में 80वीं रैंक हासिल करने वाले इशांत जसवाल को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस इंशांत जसवाल ने खूंटी गाड़ व बैलों की पूजा अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संबोधन में IAS ईशांत ने कहा कि सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस मेले में एक समय में रेहड़ी लगाई गई थी, उसी मेले में मुख्य अतिथि बनने का अवसर मिलेगा। बोले, ये अविश्वसनीय है। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य असंभव नहीं है, मगर भरोसा रखो तो निश्चित ही कामयाबी हासिल होती है।
इससे पूर्व मेला आयोजन समिति द्वारा शिव मंदिर में मुख्य अतिथि के द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई। मेला मैदान तक शोभा यात्रा का आयोजन भी किया गया । इस शोभा यात्रा में उपस्थित लोगों को रंग बिरंगी पगड़ियां पहनाई गई। शोभा यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ शिव मंदिर से शुरू हुई। मेले को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के घुमारवीं की ग्राम पंचायत पडयालग के रहने वाले पूर्व सैनिक के बेटे इशांत जसवाल ने यूपीएससी परीक्षा में देश भर में 80वीं रैक हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया गया था। मौजूदा में IAS इशांत BDO चंबा के पद पर तैनात है।
बतौर मुख्य अतिथि इंशात ने ये भी कहा कि मेले हमारी पुरानी धरोहर हैं, जिन्हें संजोए रखना दायित्व बनता है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी राजीव ठाकुर नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल उपाध्यक्ष श्याम शर्मा पार्षद अश्वनी रतवान राकेश कुमार कपिल शर्मा व्यापार मंडल प्रधान हेमराज संख्यान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।