हिमाचल में सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1379 पहुंच गया है। कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को बीमारी के प्रति एहतियात करने को कहा गया है।
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। सोमवार को प्रदेश में 4965 लोगों के टेस्ट किए गए। इनमें से 318 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। साथ ही सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1379 पहुंच गया है।
कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को बीमारी के प्रति एहतियात करने को कहा गया है। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. गोपाल बैरी ने बताया कि कोरोना को लेकर अस्पताल में प्रर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का स्वास्थ्य ठीक है।
सोमवार को जिला मंडी में सबसे ज्यादा 75, कांगड़ा 53, हमीरपुर 51, बिलासपुर 30, शिमला 24, सिरमौर और सोलन में 23- 23, चंबा19, कुल्लू 11, किन्नौरछह, लाहौल स्पीति में तीन नए मामले आए हैं।
किस जिले में कितने सक्रिय मरीज
जिला मंडी में 267, कांगड़ा 263, हमीरपुर 198, शिमला 176, बिलासपुर 143, सोलन 87, कुल्लू 78, चंबा 69, सिरमौर 65, किन्नौर 15, लाहौल स्पीति 10 और ऊना 8 एक्टिव मरीज हैं।