हारचकियां/शाहपुर – अमित शर्मा
पूर्व सैनिक संगठन हारचकिया की ओर से सोमवार को अपनी मांगों को लेकर सोमवार को रोष रैली का आयोजन किया गया।
ये रोष रैली हारचकिया बाजार से शुरू हुई और उपतहसील कार्यालय हारचकिया में पहुंचकर पूर्व सैनिकों ने नायब तहसीलदार हारचकियाँ डीसी राणा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने जमकर नारेबाजी भी की।
उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश भर में जगह-जगह आज पूर्व सैनिकों ने लंबे समय से मांगे पूरी न होने पर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।
उन्होंने कहा कि आज उनकी ओर से जेसीओ जवान की वेतन विसंगतियां, विधवा पेंशन और अन्य मुद्दों पर रैली निकाली गई। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का न खाऊंगा और न खाने दूंगा का दावा हवा होता हुआ नजर आ रहा है।
आज सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार आर्मी में ही देखने को मिला है। ये कैग रिपोर्ट में भी सामने आ चुका है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। आज आर्मी जवानों के साथ सरेआम भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो उनका ये विरोध प्रदर्शन लंबा चलेगा।