फिर पैर पसार रहा कोरोना, हिमाचल में बढ़ रहे मामले; प्रशासन ने की लोगों से अपील

--Advertisement--

सोलन – रजनीश ठाकुर

देश भर में कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है। राजधानी दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं। बढ़ते कोरोना के मामलों ने केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक की चिंता को बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कोरोना को लेकर मीटिंग भी की थी।

हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से राज्य में एडवाइजरी भी जारी की गई है। हिमाचल के सोलन जिला में आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

बढ़ रहे कोरोना के मामले

हिमाचल प्रदेश के सोलन में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। गुरुवार को यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। जिला में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 60 हो गई। अभी तक कुल 31,736 लोग कोरोना संक्रमण से जंग जीत चुके हैं।

बीते 24 घंटे में सूबे में 58 नए मामले सामने आए हैं। सूबे में अब एक्टिव मामलों की संख्या 193 पहुंच गई है। हालांकि, बीते 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।

हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना 60 पॉजिटिव केस मिले हैं। हालांकि, 37 मरीज ठीक भी हुए हैं। सूबे में सात दिन में कोरोना के मामले और एक्टिव केस दोगुना हो गए हैं।

हिमाचल के सोलन और मंडी में कोरोना संक्रमण के केस बढ़े हैं। बीते 24 घंटों में मंडी में कोरोना के सबसे ज्यादा 21 नए मरीज मिले और अब यहां एक्टिव मरीज 43 हो गए हैं।

मंडी में 10, शिमला में 8, कांगड़ा में 5, बिलासपुर और कुल्लू में 4-4, हमीरपुर में 3, चंबा और सिरमौर में 1-1 कोरोना का नया मामला सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग सतर्क

काफी समय के बाद कोरोना के मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। गुरुवार को सोलन जिला में कोरोना संक्रमण के कुल नौ मामले सामने आए। इसमें स्वास्थ्य खंड नालागढ़ में चार, चिकित्सा खंड धर्मपुर में चार व अर्की ब्लॉक में एक मामला जबकि अन्य क्षेत्रों में कोई मामला सामने नहीं आया है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन ने दी। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतने का आह्वान किया। लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी कर दिया है। इसके साथ ही उचित दूरी बना कर रखने की अपील की गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल में फिर बदला मौसम, 27 से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर से...

पुलिस ने चालकों पर कसा शिकंजा, शराब पीकर वाहन चलाने पर 202 लाइसेंस सस्पेंड

पुलिस ने चालकों पर कसा शिकंजा, आठ महीने में...

सरकाघाट की पूजा ठाकुर भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट कर्नल, प्रदेश का नाम किया रोशन

हिमखबर डेस्क उपमंडल सरकाघाट की बेटी पूजा ठाकुर ने...