चंडीगढ़ – भूपेंद्र सिंह राजू
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, हालांकि उसके 100 से अधिक साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को अमृतपाल सिंह के मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि जब अमृतपाल सिंह भाग रहा था तब आपके 80 हजार पुलिस वाले क्या कर रहे थे। कोर्ट ने कहा कि अमृतपाल का लापता हो जाना खुफिया तंत्र की नाकामी है।
मामले को लेकर पंजाब पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अमृतपाल के ऊपर NSA लगा दिया गया है। अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गई है। उसके कई समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। उसके पांच सहयोगियों के खिलाफ रासुका के तहत ऐक्शन लिया गया है।
यह मामला काफी संवेदनशील है। इस मामले में हमें संभलकर कार्रवाई करनी होगी। पुलिस लगातार अमृतपाल की तलाश कर रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी।
बता दें कि ‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया अमृतपाल पिछले तीन दिनों से पंजाब पुलिस को छका रहा है। इस बीच यह कहा जा रहा है कि अमृतपाल हुलिया बदलकर नेपाल या फिर पाकिस्तान भाग गया है।