सोलन में शराब के ठेके व यूनिटें 1.24 अरब में नीलाम

--Advertisement--

Image

सोलन – व्यूरो रिपोर्ट 

जिला सोलन की 6 आबकारी यूनिटों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 की नीलामी 1,23,99,78,666 रुपए में हुई।

इसके लिए आरक्षित मूल्य 1,05,04,18,828 रुपए रखा गया था। वर्ष 2022-23 में इन सभी यूनिटों से 94,15,73,725 रुपए की आय हुई थी।

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 10,88,45,553 रुपए की अधिक आय प्राप्त हुई है। नीलामी प्रक्रिया जिला परिषद भवन सोलन में की गई।

जिलाधीश एवं पीठासीन अधिकारी जिला सोलन कृतिका कुल्हारी ने इसकी अध्यक्षता की।

नीलामी प्रक्रिया में अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी (द.क्षे.) हिमाचल प्रदेश पंकज शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी (ग्रेड-2) आरडी जनार्था तथा उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी सोलन जिला देवकांत खाची मौजूद रहे। आबकारी अधिनियम के तहत नीलामी शर्तों को बोलीदाताओं व अन्य प्रतिनिधियों को हिंदी में सुनाया गया।

आबकारी यूनिट-1 (माल रोड सोलन, ओच्छघाट, गौड़ा) का आरक्षित मूल्य 18,00,39,625 रुपए निर्धारित किया गया था।

इस यूनिट के लिए मैसर्स सोलन वाइन्स ने सबसे अधिक 19,08,43,333 रुपए की निविदा डाली तथा उसे सफल आबंटी घोषित किया गया।

आबकारी यूनिट-2 (चंबाघाट, कंडाघाट, चायल) के लिए आरक्षित मूल्य 12,89,31,786 रुपए निर्धारित किया गया था।

इस यूनिट के सफल आबंटी मैसर्स एल्को प्राइम डिस्टिलिरी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सबसे अधिक 17,39,39,000 रुपए की निविदा डाली।

आबकारी यूनिट-3 (सोलन, बड़ोग, कुमारहट्टी) का आरक्षित मूल्य 18,61,63,437 रुपए की।

आबकारी यूनिट-4 (कसौली, सुबाथू, कुठाड़) का आरक्षित मूल्य 13,06,97,757 निर्धारित किया गया था।

इस यूनिट के लिए मैसर्स नरेंद्र कुमार द्वारा सबसे अधिक 16 करोड़ 18 लाख रुपए की निविदा डाली गई व उसे सफल आबंटी घोषित किया गया।

आबकारी यूनिट-5 (धर्मपुर-सनवारा-परवाणू) का आरक्षित मूल्य 20,65,99,964 निर्धारित किया गया था।

इस यूनिट के लिए मैसर्स राजेश एंड कंपनी द्वारा सबसे अधिक 23 करोड़ की निविदा डाली गई और उसे सफल आबंटी घोषित किया गया।

आबकारी यूनिट-6 (अर्की-कुनिहार-दाड़लाघाट) का आरक्षित मूल्य 21,79,86,357 रखा गया था।

इस यूनिट के लिए मैसर्स राजेश एंड कंपनी ने सबसे अधिक 26 करोड़ की बोली लगाई, जिसे इस यूनिट का सफल आबंटी घोषित किया गया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...