शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला की रहने वाली एयरहोस्टेस की संदिग्ध मौत में उसके ब्वॉय़फ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है.
बंगलरू पुलिस ने परिजनों के आरोपों के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, 28 साल की युवती अर्चना धीमान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की रहने वाली थी. वह दुबई में एक नामी एयरलाइंस कंपनी में काम करती थी.
बीते सप्ताह वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए दुबई से बंगलूरू पहुंची थी. यहां पर वह कोरमंगला में स्थित रेणुका रेजीडेंसी सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में अपने दोस्त के पास आई थी.
इस दौरान दोनों ने रात को मूवी देखी थी और उसके बाद युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. अर्चना के दोस्त आदेश ने पुलिस को बताया था कि वह बालकनी से फिसल गई है, जबकि परिजनों का आरोप है कि आदेश ने उसे धक्का दिया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मीडिया को दिए बयान में साउथ ईस्ट डिवीजन के डीसीपी सीके बाबू ने बताया था कि देर रात दोनों के बीच मारपीट हुई थी. उसके बाद एयरहोस्टेस ने अपार्टमेंट से छलांग लगा दी थी. उन्होंने कहा था कि हम अपार्टमेंट और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.
पुलिस ने यह भी बताया कि आदेश केरला का रहने वाला था और बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था. पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों कई महीने से रिलेशनशिप में थे. दोनों की बातचीत एक डेटिंग ऐप के जरिये शुरू हुई थी.