करेरी को पर्यटक और विकास के दृष्टिकोण पर अब्बल लाना मेरी प्राथमिकता :- विधायक केवल सिंह पठानिया

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां 

करेरी पंचायत की काँग्रेस कमेटी द्वारा स्वागत कार्यक्रम के दौरान विधायक केवल सिंह पठानिया के कार्यक्रम में पहुँचने पर स्थानीय जनता द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विधायक केबल सिंह पठानिया ने करेरी पंचायत की स्थानीय जनता का आभार ब्यक्त किया और उनकी समस्याएं सुनी ।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने अधिकतम समस्याओं का मौके पर निपटाया किया और बाकी समस्याओं को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द जनता की समस्याओं का निपटारा किया जाए।

इस मौके पर करेरी कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने विधायक केवल सिंह पठानिया को पट्टू पहनाकर समम्मानित किया।केवल सिंह पठानिया ने विधायक बनने के बाद पहली बार करेरी पहुंचने कर स्थानीय जनता को अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए तह दिल से धन्यवाद किया।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुझे विधानसभा शाहपुर क्षेत्र की जनता ने अपना प्यार और आशीर्वाद दे कर जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उसको निभाने के लिए दिनरात एक करूँगा। जिससे में अपने कार्य से जनता के भरोसे पर खरा उतर सकू।

केवल सिंह पठानियां ने कहा कि धार कंडी क्षेत्र में बहुत काम करने को है। जनता अभी भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित है।मेरा प्रथम कार्य घेरा, करेरी, बोनथू, नोली,  लंगा, सुखुघाट, राबा, खडीबेहि,  एव धार कंडी के दुर्गम क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुबिधा प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि अभी भी स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, पशुपालन विभाग की सुबिधा जनता तक पहुचाना मेरा लक्ष्य है।

पठानिया ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि इस धार कंडी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से संवार कर युवाओ को रोजगार के अबसर पैदा करके युवाओ को इधर उधर नही भटकने देना है।

उन्होंने अपने आगामी लक्ष्यों में इनको किया आगे

विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि करेरी पंचायत तक बस सुबिधा जल्द ही बहाल की जाएगी।

पानी के पीने की स्कीम बना कर जनता को पानी की सुबिधा घर घर दी जाएगी।

एक साल के अंदर राबा खडीबेहि सड़क को बना कर गाँव गाँव मे जोड़ा जाएगा।

राजकीय पाठशाला करेरी में साइंस, ओर कॉमर्स की क्लासे बिठाई जाएगी। उससे पहले बच्चों को बैठने के लिए कमरों का प्रावधान किया जाएगा।

जल्द ही भेड़ पालकों के लिए बुलफेड रेशन का बड़ा कैम्प लगाया जाएगा।

पर्यटक की दृष्टि से करेरी को चिन्हित किया गया है। जिसमें बर्नेट घेरा सड़क को जोड़कर धार कंडी क्षेत्र को पर्यटक की दृष्टि से जोड़ा जाएगा।

चानोघाट , लंगा, पलून, सुखुघाट के गांवों को सड़क से जोड़ा जाएगा। करेरी वन बिश्राम गृह में दो कमरे ओर बनाये जायेगे।साथ ही चानोघाट में रेस्टहाउस बनाया जाएगा।

ये रहे उपस्थित 

इस अबसर पर करतार चंद एसडीएम शाहपुर, दिनेश शर्मा डीएफओ, कवर सिंह वीडियो रैत, राजीव शर्मा एक्सन लोक निर्माण विभाग,  बद्री नाथ अडिशनल asp, नरेंद्र जरियाल dwo, नमनिष टूरिज्म इंस्पेक्टर, सुभाष शर्मा xen गज प्रोजेक्ट, संतोष कुमारी सीडीपीओ, विवेक कालिया sdo pwd, उप-प्रधान करतार चन्द, धारकण्डी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशी पाल शर्मा,अक्षय कुमार, प्रधान करेरी सुषमा देवी,रितिक शर्मा जिला परिषद सदस्य, सुमन देवू दे की कि (पंचायत समिति सदस्य ,मनोज कुमार( पंचायत समिति सदस्य),लाल सिंह (पूर्व प्रधान), पप्पू राम (उप-प्रधान),शुभकर्ण ,दुर्गा दास, हेमराज ,निर्मल सिह (पूर्व प्रधान, रजिन्द्र शर्मा उप-प्रधान,मदिन्द्र सिंह (पूर्व उप-प्रधान) ,नीना ठाकुर ( जिला परिषद सदस्य,रीना पठानिया,नम्रता चम्प्याल,नमिता मैहरा, संसार चन्द्र ,अरुणा देवी (प्रधान),गौधम दत,मोती राम,केपट किशोरी लाल, मुळशीराम, मदन लाल, प्रकाश, कर्म चन्द, देशराज,मीना , राजकुमारी, सरगांधो देवी , नीलम कुमारी,ओम प्रकाश (पूर्व प्रधान)आदि गणमान्य ब्यक्ति मौजूद थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

गठन होते ही विवादों में घिरी सनातन सभा डलहौजी

डलहौजी - भूषण गुरूंग  आज सदर बाजार में स्थित लक्ष्मी...

केंद्र ने लिखा पत्र, हिमाचल प्रदेश सरकार यूपीएस लागू करे तो मिलेगी 1600 करोड़ रुपये की मदद

शिमला - नितिश पठानियां केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को...

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरेंगे 200 पद

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष)...