दिल्ली – नवीन गुलेरिया
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों माता चिंतपूर्णी, ज्वाला जी और चामुंडा देवी के दर्शनों को जाने वालें श्रद्धालुओं और धर्मशाला व मैक्लॉयडगंज जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. अब उनको इन स्थानों पर जाने में कम समय लगेगा.
ऐसा होगा पंजाब को हिमाचल से जोड़ने वाले रोड के दोबारा बनने से. पंजाब सरकार ने जालंधर-होशियारपुर-चिंतपूर्णी सड़क परियोजना के लिए पैसे जारी कर दिए हैं. सड़क का निर्माण 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा.
पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने बताया कि जालंधर-होशियारपुर-चिंतपूर्णी सड़क के निर्माण से रोज लाखों लोगों का सफर आसान होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसके लिए 13.74 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.
39 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं और एक अप्रैल से काम शुरू होने वाला है. सड़क का लगभग 14 किमी क्षेत्र पंजाब के जालंधर जिले में और 25 किमी क्षेत्र होशियारपुर जिले में पड़ता है.
क्या होगा फायदा
यह रोड बनने से न केवल जालंधर और होशियारपुर के लोगों को फायदा होगा बल्कि देश के अन्य भागों से हिमाचल जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को भी फायदा होगा. पंजाब से चिंतपूर्णी जाने वाले रोड की हालत खस्ता होने से वाहन चालकों को बहुत असुविधा हो रही है.
नया रोड बनने से हिमाचल के प्रमुख शक्तिपीठों माता चिंतपूर्णी, ज्वाला जी और चामुंडा देवी जाने में कम समय लगेगा. हर साल लाखों लोग इन मंदिरों में दर्शन के लिए हिमाचल जाते हैं. इसके साथ ही यह रोड धर्मशाला और मैक्लॉयडगंज जाने वाले पर्यटकों द्वारा भी प्रयोग किया जाता है.
इसके बनने से होशियापुर होकर धर्मशाला और मैक्लोडगंज जाने वाले पर्यटकों को भी फायदा होगा. फिलहाल यह रास्ता कई वर्षों से बहुत खराब है. सड़क टूटने की वजह से पंजाब से हिमाचल जाने वाले वाहन चालकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. जर्जर रोड पर हादसे भी बहुत होते हैं. यही नहीं खराब रोड की वजह से समय भी ज्यादा लगता है