चम्बा – भूषण गुरुंग
चंबा-होली मार्ग पर कंवारसी नाले पर टूटे पुल के स्थान पर नए बैली ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण यहां वाहन नाले के आर पार नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में होली क्षेत्र के लोगों की दिक्कतें बढ़ी हुई हैं। वर्तमान समय में होली क्षेत्र की हजारों की आबादी को सब्जियों सहित अन्य खाद्य सामग्री को खरीदना महंगा पड़ रहा है।
वहीं, सफर भी महंगा हो गया है। क्षेत्र में सब्जी सहित अन्य खाद्य सामग्री के दाम तीन से पांच रुपये तक बढ़े हुए हैं। वहीं, लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने के लिए टैक्सियों का सहारा लेना पड़ रहा है।
यहां टैक्सी चालकों की ओर से लोगों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। हालांकि, क्षेत्र में करीब दो बसें तो चल रही हैं। लेकिन, लोगों की आवाजाही अधिक होने के कारण ये नाकाफी है। जिस कारण लोग टैक्सियों में सफर करने को मजबूर हैं।
आठ बजे नहीं 12 बजे पहुंच रही सप्लाई
कंवारसी नाले पर पुल टूटने से पूर्व जहां सब्जी की सप्लाई सुबह करीब आठ से नौ बजे के बीच पहुंच जाती थी। वहीं, अब सप्लाई को क्षेत्र में करीब 12 बजे तक पहुंच रही है।
सब्जी, दूध, ब्रेड, अंडे सहित अन्य सामग्री को पहले वाहन के माध्यम से नाले के एक छोर पर उतारना पड़ रहा है, जिसके बाद मजदूरों के माध्यम से उसे दूसरे छोर तक पहुंचाने के बाद वाहनों में भरा जा रहा है।
इसके बाद ही वाहन सप्लाई को आगे ले जा पा रहे हैं। सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री विक्रेताओं का कहना है कि सामग्री को नाले के आरपार करने के लिए मजदूर भी नहीं मिल रहे हैं। जो मिल रहे हैं, उन्हें अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ रही है। वहीं, क्षेत्र में चिकन व मटन भी नहीं मिल रहा है।
पेट्रोल व डीजल के लिए भी जद्दोजहद
होली क्षेत्र में वर्तमान समय में जो वाहन चल रहे हैं। उन्हें चलाने के लिए पेट्रोल व डीजल पहुंचाना भी आसान नहीं है। क्योंकि, यहां कोई भी पेट्रोल पंप नहीं है। एकमात्र पेट्रोल पंप भरमौर में है, जिस की दूरी यहां से अधिक है।
वाहन चालकों व मालिकों को पेट्रोल व डीजल की सप्लाई पहले वाहन के माध्यम से नाले के एक झोर उतारनी पड़ रही है, जिसके बाद मजदूरों के माध्यम से उसे दूसरे छोर पर खड़े वाहनों में भरा जा रहा है। टैक्सी चालकों का कहना है कि मजदूरी देने के कारण टैक्सियों के किराये में भी बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।
इस वजह से बढ़ गई महंगाई
सुनील, स्थानीय निवासी के बोल
कंवारसी नाले पर बैली ब्रिज का कार्य चला हुआ है, जिस कारण वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। इस कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ी हुई हैं।
अर्जुन, स्थानीय निवासी के बोल
वर्तमान समय में होली क्षेत्र में सब्जियों सहित अन्य राशन सामग्री के दाम बढ़े हुए हैं। लोगों को अधिक दाम चुकाकर सब्जियां व अन्य खाद्य सामग्री खरीदनी पड़ रही है।
हरवंश, स्थानीय निवासी के बोल
वर्तमान समय में आवाजाही करना भी महंगा हो गया है। यदि जल्द बैली ब्रिज का कार्य पूरा नहीं होता है तो आने वाले दिनों में दिक्कतें और बढ़ेगी ।
लम्बे समय से चल रहा ब्रिज का काम – संजीव महाजन, अधिशाषी अभियंता लोनिवि
प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से मांग है कि बैली ब्रिज का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए, ताकि आने वाले दिनों में लोगों की समस्याओं का हल हो सके। चंद्रमणी कुलेठी, स्थानीय निवासी। बैली ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लोगों को अधिक दिनों तक समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। क्योंकि, जल्द ही इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
डा. जनक राज, विधायक भरमौर के बोल
होली को चंबा व भरमौर से जोड़ने वाले कंवारसी नाले पर बैली ब्रिज का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।