गगल – नितिश पठानियां
गगल हवाई अड्डा विस्तारीकरण को लेकर सामाजिक प्रभाव का आकलन करने आई टीम का शनिवार को रछियालु गांव के लोगों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वे किसी भी सूरत में एयरपोर्ट के नाम पर एक इंच का विस्तारीकरण नहीं होने देंगे।
सामाजिक सर्वे आकलन कमेटी के सामने अपनी बात रखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तार के विरोध में पूरा गांव एक है। भले ही इसके लिए उन्हें कोई भी रास्ता क्यों ना अपनाना पड़े।
वहीं सनौरा में ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर एसडीएम के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई कि अगर उन्हें उजाड़ना ही है तो उजाड़ने से पहले उनका पुनर्वास का प्रबंध किया जाए। हर परिवार को उपयुक्त भूमि उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही परिवार के एक सदस्य को रोजगार मुहैया करवाने के साथ वर्तमान मूल्य से अधिक मुआवजा प्रदान किया जाए।
इस दौरान पंचायत की प्रधान संजू कुमारी, जिला परिषद सदस्य जोगिंद्र सिंह पंकू और उपप्रधान मुख्तयार सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
पुरखों की जमीन को उजाड़ना सही नहीं दीप कुमार, निवासी, रछियालु
यहां हमारे घर और खेती की जमीन सदियों से चली आ रही है। इस जमीन के साथ पुरखों का सम्मान जुड़ा है। विस्तारीकरण के लिए इसको उजाड़ना सही नहीं है।
किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे विस्तारीकरण स्वरूप चंद, निवासी, रछियालु
गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से यहां के हजारों लोगों के घर और जमीन से वंचित होना पड़ेगा। रोजी रोटी और रोजगार से वंचित होना पड़ेगा, जो कि हजारों लोगों के हित के खिलाफ है। ऐसे में किसी सूरत पर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण नहीं होने देंगे।
एयरपोर्ट विस्तारीकरण से अमीर लोगों को होगा लाभ मुख्तियार सिंह, उपप्रधान, ग्राम पंचायत रछियालु
गगल एयरपोर्ट का विस्तारीकरण अमीर आदमी चाहता है। गांव के गरीब लोगों के पास दो-तीन कनाल जमीन है। इससे यह अपना घर-परिवार चलाते हैं। एयरपोर्ट के विस्तार से उजड़ने के बाद यह लोग कहां भटकेंगे। –
हजारों बेरोजगार बच्चों का भविष्य होगा खराब – निर्मला देवी, ग्राम पंचायत, रछियालु
इस क्षेत्र के बेरोजगार बच्चे खेतों में सब्जियां उगाकर अपना रोजगार चला रहे हैं। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से हजारों कनाल उपजाऊ भूमि उजड़ जाएगी। इससे बेरोजगार बच्चों का भविष्य भी खराब होगा।
यहां नहीं होना चाहिए एयरपोर्ट विस्तारीकरण – सुलोचना, ग्राम पंचायत, रछियालु
यहां हमारे घरों के साथ थोड़ी बहुत जमीन है। एयरपोर्ट के विस्तार से बना बनाया पूर्वजों का घर उजड़ जाएगा, जो बर्दाश्त नहीं है। ऐसे में यहां एयरपोर्ट का विस्तारीकरण नहीं होना चाहिए।
कहीं ओर देखें एयरपोर्ट को जगह – उर्मिला देवी, ग्राम पंचायत, रछियालु
जिला में कई ऐसे स्थान हैं जहां हजारों कनाल भूमि पर रिहायश नहीं है। ऐसे में प्रशासन को उन स्थानों की खोज कर वहां एयरपोर्ट बनाना चाहिए। यहां हम एक इंच भी एयरपोर्ट का विस्तार नहीं होने देंगे।