चुवाडी – अनिल संबियाल
वनपरिक्षेत्र चुवाडी के तहत चौड़ा. ठेडा जंगल में कक्कड़ मारने का मामला सामने आया है । वन विभाग द्वारा मौके पर दो शिकारियों को बंदूक सहित दबोचा। वन विभाग ने वन्य प्राणी एक्ट 1972 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
वन विभाग के मुताबिक दो शिकारी विकास और विजय के खिलाफ वन्य प्राणी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को मृत कक्कड़ का पोस्टमार्टम करवाया गया।
वन विभाग के एसीएफ रवि गुलेरिया एवन परिक्षेत्र अधिकारी रवि कुमारए डिप्टी रेंज ऑफिसर कुलदीप राणा एवनरक्षक संजयए पंचायत प्रधान कुडणू करमचंद की मौजूदगी में कलम खड्ड के समीप नर्सरी में मृत कक्कड़ के शव को जलाया गया।
उधर ,डीएफओ डलहौजी कमल भारती का कहना है कि वन्य प्राणियों का शिकार करने वालो की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और विभाग द्वारा उसे ईनाम से नवाजा जाएगा।
उन्होंने कहा है कि जंगली जानवरों का शिकार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।