नई दिल्ली/साहिबाबाद – नवीन चैाहान
मैन आफ द मैच प्रदीप यादव 6/29 की दमदार गेंदबाजी के दम पर 8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली कोल्टस को 150 रनों से हरा दिया।
पहले खेलते हुए नोएडा वंडर्स ने दिल्ली रणजी खिलाड़ी हितेन दलाल 82, रितिक अरोरा 56 व पार्थ जैन के नाबाद 52 रनों की सहायता से निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 264 का स्कोर खड़ा किया। चेतन्या ने 47 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया।
264 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कोल्टस के बल्लेबाजों ने बेहद खराब खेल का प्रदर्शन किया। दिल्ली कोल्टस की पूरी टीम 18.2 ओवर में मात्र 114 रनों पर सिमट गई और मैच 150 रनों के बड़े अंतर से गंवा बैठी।
दिल्ली कोल्टस की तरफ से चेतन्या ने 57 रनों की पारी खेली। प्रदीप यादव ने 29 रन देकर 6 व विवेक धामी ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए। प्रदीप यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आलोक सेठ द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
नोएडा वंडर्स: 7/264 ओवर 40, हितेन दलाल 82, रितिक अरोरा 56, पार्थ जैन नाबाद 52,चेतन्या 3/47
दिल्ली कोल्टस: 10/114 ओवर 18.2 , चेतन्या 57, अभय चैाहान 28, प्रदीप यादव 6/29, विवेक धामी 2/31