पंडित – अंशुल दीक्षित
हिंदू पंचाग के अनुसार होली हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. साल 2023 में रंगों का त्योहार होली 8 मार्च के दिन पड़ रही है. रंगों की होली 8 मार्च को खेली जाएगी. होलिका दहन 7 मार्च को किया जाएगा, जिसे लोग छोटी होली के नाम से भी जानते हैं.
फाल्गुन माह पूर्णिमा तिथि का आरंभ: 6 मार्च 2023 को 4 बजकर 17 मिनट से
फाल्गुन माह पूर्णिमा तिथि का समापन: 7 मार्च 06 बजकर 09 मिनट पर
होलिका दहन: 7 मार्च 2023 की शाम को 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 8 बजकर 51 मिनट तक
रंगों की होली 8 मार्च को खेली जाएगी.