नगरोटा बगवां – राजीव जस्वाल
नगरोटा बगवां पुलिस ने वीरवार देर रात एक प्रवासी व्यक्ति से 3.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। उक्त प्रवासी मानसिक रोगी एवं दक्षिण भारत का रहने वाला प्रतीत होता है। जिस कारण उसकी भाषा किसी को समझ न आने के कारण अभी तक उसका नाम व पता मालूम नहीं हो पाया है।
पुलिस ने उसके कब्जे से 13 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी की भाषा समझ न आने के बाद यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर उसे गांजे की सप्लाई कहां से आती है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है।
गौरतलब है कि आरोपी प्रवासी करीब 15 वर्षों से नगरोटा बगवां व आसपास के क्षेत्रों में पागलों की तरह घूमता रहता था तथा लम्बे अर्से से पोस्ट ऑफिस के समीप बंद पड़ी एक दुकान के बरामदे में रह रहा है तथा सुबह-शाम आसपास के होटलों-ढाबों से मांग कर भोजन करता था। हालांकि कुछ लोग उसे स्वयं ही 10 या 20 रुपए दे भी जाते थे।
डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि गांजे के साथ हिरासत में लिए गए व्यक्ति को कांगड़ा न्यायालय में पेश किया गया।