नई दिल्ली – नवीन चौहान
ऋषभ राना की आतिशी 159 रनों के बदौलत मिश्रा स्पोटर्स ने पूसा यंगस्टर को 122 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए मिश्रा स्पोटर्स ने निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 261 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
ऋषभ की 159 शानदार पारी के अलावा रोनक जैन ने 40 रनों की पारी खेली। आयुष ने 39 रनदेकर 2 और इशान ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए।
261 रनों का पीछा करते हुए पूसा यंगस्टर की पूरी टीम 29.3 ओवर में मात्र 129 रनों पर सिमट मैच 122रनों से गंवा बैठी। अर्नव ने 73 व अभिषेक ने 26 रनों की पारी खेली। आदित्य प्रतापने 23 रन देकर 5 और विष्णू सिंह ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
मिश्रा स्पोटर्स क्रिकेट क्लब: 7/261 ओवर 40, ऋषभ राना 159, रोनक जैन 40, आयुष 2/39, इशान 2/19
पूसा यंगस्टर: 10/129ओवर 29.3, अर्नव 73, अभिषेक 26, आदित्य प्रताप 5/23, विष्णु सिंह 4/18