हिमखबर – डेस्क
अक्सर लोग अपने दोस्तों के साथ मिलकर कोई न कोई शर्त लगाते रहते हैं, लेकिन कई बार यह शर्त जान पर भी भारी पड़ जाती हैं।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है। यहां एक 45 वर्षीय शख्स को दोस्त के साथ लगाई गई शर्त जान पर भारी पड़ गई।
दरअसल जय सिंह नाम के व्यक्ति को उसके दोस्त ने 10 मिनट में तीन क्वार्टर देशी शराब पीने की शर्त लगाई और कहा कि यदि वह निर्धारित समय में शराब नहीं पी सका तो बिल का भुगतान उसे करना होगा। जय सिंह इस शर्त को मंजूर कर लिया और उसे पूरा करने के लिए 10 मिनट में तीन क्वार्टर शराब के पी गया।
जय सिंह ने शर्त तो जीत ली लेकिन बाद में उसकी तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि वह बेहोश हो गया। जय सिंह को बाद में उनके 16 वर्षीय बेटे करण ने शिल्पग्राम के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पाया।
इसके बाद वह उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने उसके दो अन्य दोस्तों भोला और केशव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जय सिंह को दोस्त भोला और केशव को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।