दिल्ली – नवीन चौहान
मैन आफ द मैच विजय बहादुर मिश्रा की शानदार गेंदबाजी 4/11व वैभव यादव के शानदार 58 रनों की बदौलत स्टेट बैंक आफ इंडिया ने चैाथे एशियन कारपोरेट लीग में एएए फार्मा को 5 विकेट से हराया।
पहले खेलते हुए एएए फार्मा की टीम 18.4 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई। सुधीर पांडे ने 20 व नदीम खान ने 19 रनों की पारी खेली।
विजय बहादुर मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए। प्रतीक ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए।
119 रनों का आसान लक्ष्य स्टेट बैंक आफ इंडिया ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वैभव यादव ने 58 रनों की शानदार पारी खेली।
सूरज यादव ने 23 और रविन्द्र भण्डारी ने 17 रनों की पारियां खेल कर टीम की जीत में महत्वूपर्ण योगदान दिया।