रिकांगपिओ,12 फरवरी – एसपी क्यूलो माथास
13 फरवरी को मुंबई में पहले महिला आईपीएल के लिए होने वाली बोली में हिमाचल की पांच महिला खिलाड़ियों में राज्य के ट्राइबल किन्नौर जिला के रारंग पंचायत के खदरा गांव से संबंध रखने वाली सुष्मिता नेगी भी शामिल होगी।
सुष्मिता किन्नौर से क्रिकेट के खेल में इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई है।
सुष्मिता के पिता हरीश चंद्र और माता चंद्रा कुमारी बेटी की उड़ान से बेहद खुश है।
सुष्मिता की प्रारंभिक शिक्षा और जमा-2 तक की शिक्षा देवी चंडिका राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल कोठी (रिकांगपिओ) से हुई है तथा ग्रैजुएशन धर्मशाला कालेज से की है।
2009 में सुष्मिता ने धर्मशाला में क्रिकेट अकाडमी ज्वाइन की इसके बाद से उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सुष्मिता ने पिछले वर्ष बेंगलुरु में आयोजित रणजी ट्रॉफी में टीम का बतौर उप कप्तान भी नेतृत्व किया।
वर्तमान में भी रणजी ट्रॉफी में वाइस कैप्टन की भूमिका निभा रही है। इसमें पहले अंडर-19 क्रिकेट टीम में टीम की कैप्टन रह चुकी है।
12 से 21 फरवरी तक हैदराबाद में होने वाले महिला सीनियर इंटर जोनल वूमैन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भी सुष्मिता नेगी का चयन हुआ है।