दिल्ली – नवीन चौहान
भारतीय सेना ने ‘अग्निवीर’ भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब युवाओं को सेना में अग्निवीर बनने के लिए पहले फिजिकल टेस्ट नहीं बल्कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद ही फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा।
इससे पहले युवाओं को पहले फिजिकल और मेडिकल टेस्ट देना होता था। इन दोनों टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया बदलने जा रही है।
अब नई भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा यानी कॉमन एंट्रेस एग्जाम होगा। लिखित परीक्षा 60 मिनट की होगी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास होगा उनकी मेरिट लिस्ट बनेगी और उसी हिसाब से युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना ने यह फैसला भर्ती रैली में उमड़ती युवाओं की भीड़ को देखते हुए लिया है। सेना के मुताबिक भर्ती रैली में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाती थी।
जिससे प्रशासनिक संसाधनों पर जोर पड़ता था, बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों और पर्याप्त मेडिकल स्टाफ को तैनात करना पड़ता था। लेकिन अब नई भर्ती प्रक्रीया से प्रशासनिक लागत और लॉडिस्टिक बोझ कम हो जाएगा।
बता दें कि भारतीय सेना में अभी तक 19000 अग्निवीर सेना में शामिल हुए हैं। मार्च के पहले हफ्ते में 21,000 अग्निवीर भी सेना में शामिल होंगे। नए भर्ती नियम 2023-24 के अगले भर्ती साइकिल से सेना में शामिल होने के इच्छुक लगभग 40,000 उम्मीदवारों पर लागू होंगे।