हिमखबर – डेस्क
हिमाचल की एक और युवती से चंडीगढ़ में रेप का मामला सामने आया है. आरोपी ने युवती से अश्लील फोटो और कई बार रेप किया है. आखिरकार युवती ने चंडीगढ़ के सेक्टर 19 थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. चंडीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है औऱ जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, 22 साल की पीड़ित युवती हिमाचल के सोलन जिले से है. अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि वह चंडीगढ़ के सेक्टर-9 के हेयर सैलून में जॉब कर रही है. यहां पर सैलून के कर्मी आरोपी इस्तकार अली उर्फ सन्नी अली ने उसे जॉब पर रखवाया था. युवती नयागांव में रिश्तेदारों के पास रहती है.
पीड़िता ने अपने आरोपों में कहा कि आरोपी अलि ने उसके साथ कई बार रेप किया. साथ ही उसकी अश्लील फोटो भी खीची हैं. इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसने उसका शारीरिक शोषण किया. इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई थी और बाद में आरोपी ने उसका अबॉर्शन करवा दिया.
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि नवंबर 2021 में वह सेक्टर 9 स्थित सैलून में काम करने वाले अलि से मिली थी. कुछ दिन बाद आरोपी उसे व्हॉट्सएप पर कॉल करने लगा. एक दिन वह उसे अपनी कार में बात के करने बहाने और बाद में होटल में ले गया.
युवती का आरोप है कि होटल में आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की. साथ ही धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा. युवती का आरोप है कि युवक ने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी.
साथ ही उसका रिश्ता भी तुड़वाने की धमकी दी और इस वजह से वो चुप रही. जुलाई में जब वह प्रेग्नेंट हुई तो लेडी डॉक्टर के पास लेकर अबॉर्शन करवा दिया. फिलहाल, चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि आरोपी काफी समय से सैलून में काम करता था. फिलहाल, उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया है.
युवती का आरोप है कि दिसंबर 2022 में उसने सेक्टर-3 के पुलिस थाने में ब्लैकमेलिंग और धमकी को लेकर शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. युवती का आरोप है कि आरोपी की पत्नी ने भी उसे धमकिया दी.
बाद में युवती ने एसपी चंडीगढ़ को शिकायत भेजी तो मामला दर्ज हुआ है. वह मौजूदा समय में सोलन में अपनी बहन के साथ रहती है. युवती ने चंडीगढ़ पुलिस पर कार्रवाई ना करने के भी आरोप लगाए हैं.
पहले भी हुआ था ऐसा ही मामला
बता दें कि बीते साल दिसंबर में भी चंडीगढ़ में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां पर शिमला की युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया था. युवती को सेक्टर 39 में कमरे में बंधक बनाकर रखा गया था.