विकास शर्मा और जतिन कादियान की शतकीय पारियां
नई दिल्ली – नवीन चौहान
पेलिकन क्लब ने विकास शर्मा नाबाद 106 व जतिन कादियान नाबाद 102 की बदौलत अजमल खान क्लब को डीडीसीए प्रीमियर डीविजन में 31 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की।
पेलिकन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 241 रनों का स्कोर बनाया। एक समय पेलिकन क्लब के तीन विकेट मात्र 36 रनों पर गिर गए।
ऐसे समय में विकास कुमार नाबाद 106 और जतिन कादियान नाबाद 102 ने चैाथे विकट के लिए 205 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। विकास शर्मा ने 106 रनों की पारी 87 गेंदों पर खेली, इस दौरान उन्होंने 6 चैाके और 7 छक्कें लगाए।
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अजमल खान क्लब की टीम 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन ही बना सकी और मैच 31 रनों से गंवा बैठी। गुलजार ने 78 व निखिल ने 48 रनों की पारी खेली। सिद्धार्थ सिंह ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
पेलिकन क्लब: 3/241 ओवर 40, विकास शर्मा 106 नाबाद, जतिन कादियान 102 नाबाद।
अजमल खान क्लब: 6/210 ओवर 40, गुलजार 78, निखिल 48, सिद्धार्थ सिंह 2/21