
हिमखबर, हमीरपुर – व्यूरो रिपोर्ट
पुलिस ने अवैध खनन करते हुए एक टिप्पर को पकड़ा है। सुजानपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी पंचायत में स्थित खंड में एक टिप्पर अवैध खनन कर रहा था। जहां पर सुजानपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे पकड़ा तथा मौके पर ही 7500 रुपए जुर्माना वसूला।
सुजानपुर पुलिस के कार्यवाहक SHO राजेंद्र कुमार HC दिनेश कुमार और अरविंद इलाके की गश्त पर थे। उन्होंने चबूतरा इलाके में पाया कि एक कि टिप्पर अवैध खनन कर रहा है। मौके पर ही टिपर का चालान करते हुए 7500 रु वसूले गए।
कार्यवाहक SHO राजेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।
