भजन कीर्तन के साथ हुआ आयोजन
शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर उपमण्डल के गांव भटेच्छ निवासी सुरेश डोगरा (77) व धर्मपत्नी रविकान्ता डोगरा (65) ने अपनी शादी के 50 वर्ष पूरे होने पर वर्षगांठ गोल्डन जुबली के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाई।
बताते चलें कि 30 जनवरी 1973 को भटेच्छ निवासी सुरेश डोगरा का विवाह हरसर निवासी पंडित श्रीराम शर्मा की सुपुत्री रविकान्ता के साथ हुआ था। उनके पुत्रों ने माता पिता की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई ।
शादी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भजन कीर्तन व प्रीतिभोज का आयोजन भी रहा।जिसमें काफी लोग शामिल रहे। सभी ने वर्षगाँठ की बधाई दी। हालांकि ये परंपरा शहरों में होती थी जोकि अब ग्रामीण स्तर पर होना एक मिसाल है।
सुरेश डोगरा व उनकी पत्नी रविकान्ता ने वर्तमान में वक्त के साथ अपने पलों को ताज करते हुए कहा कि उस भगवान के आशीर्वाद से ही हो पाया है।
उनके लिए ये पल बहुत ही खुशी के हैं कि शादी हुए 50 वीं सालगिरह मन रहे हैं। हम दोनों साथी एक जोड़ी के रूप में हैं बहुत अच्छा लग रहा है।