नई दिल्ली – नवीन चौहान
सिद्धार्थ शर्मा के 50 गेंदों पर 95 और हरिशंकर और आयुष चैाहान के 3-3 विकेट की सहायता से यंग फ्रैंडस क्लब ने इंडियन एयर फोर्स को डीडीसीए प्रीमियर डिवजीन में 114 रनों से हरा दिया।
टाॅस जीतकर इंडियन एयर फोर्स ने यंग फ्रैंडस क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। यंग फ्रैंडस क्लब ने 33 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 244 रनों का मजबूत स्कोर बनाया।
सिद्धार्थ शर्मा ने 50 गेंदों पर 6 चैाकों और 8 छक्कों की मदद से 95 रनों की आतिशी पारी खेली। सूर्यांश शर्मा ने 39, साहिल टाडा ने 37और अक्षय सैनी ने 33 रनों की पारी खेली।
खालिद अहमद ने 2 विकेट लिए। 244 रनों का परीक्षा करते हुए इंडियन एयरफोर्स की पूरी टीम 26.1ओवर में 130 रनों पर सिमट गई। अभिषेक तिवारी ने 56 रनों की पारी खेली।
हरिशंकर और आयुष चैाहान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3, और विशाल मेहरा ने 2 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
यंग फ्रैंडस क्लब: 5/244 ओवर 33, सिद्धार्थ शर्मा 95, सूर्यांश शर्मा 39, साहिल टाडा 37, अक्षय सैनी 33, खालिद अहमद 2/43
इंडियन एयर फोर्स: 10/130, अभिषिक तिवारी 56, हरिशंकर 3/22,आयुष चैाहान 3/36, विशाल मेहरा 2/30