नई दिल्ली – नवीन चैाहान
मौलाना आजाद क्लब ने नोएडा बंडर्स को 22 रनों से हराकर हरकोर्ट बटलर क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। पहले खेलते हुए मौलाना आजाद क्लब ने 39 ओवर में 328 रनों का स्कोर बनाया, प्रणव पंत ने शानदार 113 रनों की पारी खेली, ओम चैाधरी ने 62, आयुष भारद्वाज ने 53 और धनंजय सिंह ने 42 रनों की पारी खेली।
मोहित ठाकुर ने 78 रन देकर 4 और दक्ष चंदेल ने 32 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। 328 रनों का पीक्षा करते हुए नोएडा वंडर्स की टीम 39 ओवर में 306 पर सिमट गई। रितिक अरोड़ा ने 136 रनों की शानदार पारी खेली, जेहान ने 46 रन देकर 3 और शोर्य सिंह ने 50 रन देकर 3 विकेट लिए।
प्रियांश भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, जेहान को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज , धनंनजय सिंह को सर्वश्रेष्ठ आलराउन्डर का पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार वितरण दिल्ली रणजी खिलाड़ी प्रदीप सांगवान, चेत राम शर्मा प्रिंसिपल हरकोर्ट बटलर स्कूल मंदिर मार्ग, महेश भाटी, सूर्या शर्मा, बाॅबी डोंडियाल, मुहम्मद शादाब खान, फूल चंद शर्मा द्वारा किया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
मौलाना आजाद क्लब: 10/328 ओवर 39, प्रणव पंत 113, ओम चैाधरी 62, आयुष भारद्वाज 53, धनंनजय सिंह 42, मोहित ठाकुर 4/78, दक्ष चंदेल 3/32
नोएडा वंडर्स : 10/306 ओवर 39, रितिक अरोड़ा 136, जेहान 3/46, शोर्य सिंह 3/50