फोर्टिस कांगड़ा बना टेलिमेडिसिन सुविधा शुरू करने वाला प्रदेश का पहला निजी अस्पताल

--Advertisement--

व्हाट्ऐप वीडियो कॉल से घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे मरीज, टेलिमेडिसिन सेवा के जरिए पर्ची कटवाने से लेकर डाॅक्टरी सलाह और रिपोर्ट होगी चेक, सोमवार से शनिवार सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक उपलब्ध रहेगी सुविधा।

कांगड़ा – राजीव जसवाल

डॉक्टर की सलाह, चेकअप, रिपोर्ट दिखाने और दवाइयों में बदलाव के लिए हर बार अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इलाज की टेलिमेडिसिन प्रणाली से मरीज अब घर बैठे ही इन सब सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए टेलिमेडिसिन की सेवा शुरू करने वाला फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा प्रदेश का पहला निजी अस्पताल बन गया है।

टेलिमेडिसिन पर जानकारी देते हुए फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएस परमार ने बताया कि अस्पताल में शनिवार से टेलिमेडिसिन की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे हर छोटी-मोटी बीमारी से लेकर लंबे समय तक चलने वाले इलाज और रिपोर्टें दिखाने के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

अस्पताल में टेलिमेडिसिन की सेवा से अब मरीज घर बैठे-बैठे स्पेशलिस्ट डॉक्टर से परामर्श, रिपोर्टें दिखाने के साथ-साथ दवाइयों के बारे में सलाह ले सकेंगे। अस्पताल के सामान्य खर्च के साथ ही यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे आने-जाने के खर्च और परेशानी से बचने के साथ-साथ मरीजों का समय भी बचेगा।

डॉ. परमार ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद दुनिया भर के देशों सहित भारत सरकार ने भी टेलिमेडिसिन को बढ़ावा दिया है। इससे अस्पतालों पर काम का दबाव भी कम होगा।

फोर्टिस कांगड़ा के डायरेक्टर अमन सोलोमन ने कहा कि दो महीने के सफल ट्रायल के बाद अस्पताल ने इसकी शुरुआत कर दी है। मरीज सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि विडियो कॉल के साथ-साथ मैसेज और ऑडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सकीय लाभ लिया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए फोर्टिस कांगड़ा का लैंडलाइन नं 01892242555 पर संपर्क किया जा सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...