गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आपस में समन्वय स्थापित करें विभाग:उपायुक्त

--Advertisement--

शिमला, 19 जनवरी – नितिश पठानियां

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज बचत भवन में ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की समीक्षा बैठक ली।

आदित्य नेगी ने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक मार्च पास्ट किया जाएगा, जिसमें जेएंडके राइफल, आईटीबीपी, पुलिस की महिला व पुरुष टुकड़ियां, बैंड, होम गार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, डाक सेवा, राज्य आपदा प्रबंधन परेड में अपनी प्रस्तुति देंगे।

उन्होंने कहा कि 23 जनवरी, 2023 से सभी टुकड़ियां परेड का पूर्वाभ्यास आरम्भ करेगी तथा 24 जनवरी, 2023 को फुल ड्रैस रिर्हसल होगी।

आदित्य नेगी ने कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सभी विभाग अपनी झांकियों में आकर्षक व ज्ञानवर्धक तथा नीतियों का नएपन के साथ प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदर्शन करें।

उन्होंने कहा कि हिम ऊर्जा, बागवानी विभाग, कृषि, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियां इस राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण रहेगी।

उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश व अन्य राज्यों से आए लोक सांस्कृतिक दलों को विविधता लाने के विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजक होना चाहिए तथा सभी सांस्कृतिक दल अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति बेहतर ढंग से प्रस्तुत करें।

ये रहे उपस्थित

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान, सहायक पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी, सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम, सहायक आयुक्त नगर निगम बाबू राम चौहान, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानू गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...