नालागढ़ – सुभाष चंदेल
नालागढ़ के विधायक के एल ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरूना में वाार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस मौके पर विधायक के एल ठाकुर का दिल की गहराईयों से धन्यवाद और जोरदार स्वागत किया गया। शाल ,टोपी और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और मुख्य अतिथि ने बच्चों को ईनाम वितरित किए गए , और उन्होंने बच्चों को खूब पढ़ाई करने की अपील की।
उन्होंने नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ग का विकास करवाया जाएगा और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बेटे बेटियों की सुविधा के लिए बरूना में डिग्री कॉलेज को स्वीकृत करवाया गया , जिससे की बच्चों को बड़ी सुविधा उपलब्ध होगी ।
उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बची हुई सड़कों की हालत को सुधारा जाएगा जिनमे सोबन माजरा से दयोली पुल तक जिनके बनने से जनता को आने जाने में बहुत लाभ होगा ,और जनता को आने जाने के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।
विधायक के एल ठाकुर ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहले भी बहुत कार्यों को करवाया है और बचे हुए कार्यों को भी करवाया जायेगा ताकि जनता के हर कार्य को किया जाएगा।
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्यों के कार्य चल रहे हैं और उनको जल्दी से जल्दी पूरा करवाया जाएगा और अन्य कार्यों को स्वीकृत करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बरूना स्कूल में पेय जल की को को जल्द से जल्द हल कर दिया जाएगा और अन्य सभी समस्याओं का जल्द से जल्द हल किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर प्रिंसिपल जगत सिंह राणा, एसएमसी प्रधान पवन कुमार, बरूना पंचायत के प्रधान गुरपाल चौधरी, सेवा निवृत उप निदेशक सुदर्शन कुमार चौधरी,किशोर कुमार, प्रिंसिपल दयाल चंद, प्रिंसिपल भाटीयां पूनम ठाकुर, हुसन चंद चेची, गोपाल लाल,रणजीत कुमार,जगत राम चौधरी, पूरे स्कूल के अध्यापकगण और आई हुई समस्त जनता मौजूद रही।