फतेहपुर – अनिल शर्मा
उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा बरोट के जनता पैलेस में गुरुबार को सहकारी सभाएं कर्मचारी संघ ब्लॉक फतेहपुर द्वारा प्रधान सुशील शर्मा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमे हाल ही में रिटायर हुए दी कृषि सहकारी सभा सिहाल के सचिब प्रदीप कुमार को बिदाई पार्टी दी गई ।
इस दौरान जानकारी देते हुए संघ प्रधान सुशील शर्मा ने बताया प्रदीप कुमार ने सहकारिता बिभाग में करीब 42 साल सेबायें दी हैं ।
बताया उन्होंने अपने सेबाकाल में सिहाल सभा के साथ -साथ अन्य सभाओं के विकास में भी योगदान दिया गया है ।
ये रहे उपस्थित
बिदाई कार्यक्रम दौरान सहायक पंजीयक अतिरिक्त प्रभार चंबा सुरजीत धीमान ,कर्मचारी संघ ब्लॉक फतेहपुर उपप्रधान संजीब कुमार ,हरदेब सिंह ,उपेंद्र गुलेरिया ,बिजय कुमार ,नरेन्द्र कुमार ,बिशम्बर सिंह ,बिबेक़ कुमार ,चरनजीत सहित अन्य उपस्थित रहे ।