एक्शन में डिप्टी CM, 10 दिनों में खड्ड कॉलेज को नए भवन में शिफ्ट करने के आदेश

--Advertisement--

ऊना, 21 दिसंबर – अमित शर्मा

हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री कार्यभार संभालने के बाद पहले ही दौरे पर गृह जिला ऊना पहुंचे हैं। आते ही पूरी तरह से एक्शन मॉड में भी दिखाई दे रहे हैं।

जिला ऊना दौरे के दुसरे दिन बुधवार को उपमुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अमले के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की।

इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव खड्ड में बनकर तैयार हो चुके कॉलेज भवन में 10 दिन के भीतर कक्षाओं के सुचारू संचालन के निर्देश भी जारी कर दिए।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी औपचारिकताएं कॉलेज भवन को लेकर शेष रहती हैं उन्हें 31 दिसंबर तक पूरा करते हुए एक जनवरी से इस परिसर में कक्षाओं को शिफ्ट करना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर उन्होंने भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर भी चुटकी लेते हुए उन्हें 5 साल तक धीरज रखने की नसीहत दी।उन्होंने कहा कि इस कॉलेज परिसर में 6 क्लासरूम पूरी तरह से तैयार कर दिए गए हैं।

महज 3 दिन में यहां पर बिजली का कनेक्शन होगा और 31 दिसंबर तक सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद 1 जनवरी 2023 को यहां सुचारु रुप से कक्षाओं का संचालन हर हाल में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी इस महाविद्यालय परिसर को समय-समय पर विकसित किया जाएगा, जिसके लिए कबड्डी, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जो भी संभव हो सकेगा, उस खेल को बढ़ावा देने के लिए यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के नेता केवल मात्र नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी हासिल करने के लिए कांग्रेस पर बयानबाजी कर रहे हैं।

अभी तो सरकार को कार्यभार संभाले 10 दिन का समय बीता है, 5 साल तक भाजपा के नेताओं को धीरज रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अभी जल्दी में भाजपा के नेता अपनी एनर्जी को व्यर्थ न करें, हमने भी 5 साल विपक्ष में समय बिताया है, लेकिन भाजपा के नेता बेहद जल्दबाजी में है और वह तो इससे सरकार को विदाई तक दे चुके हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...