देर रात लगी आग ने खूब मचाया कहर, सिर्फ 3 भैंसे ही बचीं
इंदौरा – शम्मी धीमान
इंदौरा ब्लॉक की पंचायत घनड्रा में भीषण अग्रिकांड में 24 पशु जिंदा जल गए है। देर रात मंड क्षेत्र के नूर हुसैन और लाल हुसैन के घर में लगी आग का जब तक पता चलता, तब तक 18 भैसें, तीन गाय और तीन बकरियां जल कर मर चुकी थीं।
अग्रिकांड में सिर्फ तीन भैंसे ही बच पाई है, लेकिन वे भी बुरी तरह झुलसी हैं। हालांकि पंचायत प्रधान काशिमदीन की सूचना पर नूरपुर से दमकल विभाग के कर्मी मौके पर तो पहुंचे, लेकिन तब तक 24 पशु मर चुके थे।
उधर, नवनिर्वाचित विधायक मलेंद्र राजन ने भी मौके पर पहुंचकर पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।