भारत जोड़ो यात्रा से लौट रही हिमाचल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस हुई हादसे का शिकार, 2 की मौत

--Advertisement--

Image

व्यूरो रिपोर्ट

राजस्थान में चल रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से लौट रही हिमाचल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस की पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई।

शुक्रवार शाम मनोहरपुर-कोथुन हाईवे पर पेश आए इस हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए। ये दुर्घटना दौसा के सैंथल थाना क्षेत्र में घटी है।

दौसा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल स्पीति से कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता सवार थे।

ये कार्यकर्ता लाहौल-स्पीति के कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने आए थे। दिनभर यात्रा में भाग लेने के बाद विधायक रवि ठाकुर जयपुर चले गए, जबकि उनके साथ आए कार्यकर्ता बस से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

इस बीच मनोहरपुर-कोथून नेशनल हाईवे पर मालगवास गांव के पास बस और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे में पिकअप सवार हनुमान मीणा (22) निवासी रूपपुरा, लालसोट और वसीम अकरम (31) निवासी खिरनी, सवाई माधोपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप सवार लोग दिल्ली मंडी में अमरुद बेचकर सवाई माधोपुर लौट रहे थे।

हादसे में कांग्रेस के घायल कार्यकर्ताओं में अनिल, शशिकिरण, राजेंद्र, नोरबू, तोंजन और रतनलाल इत्यादि शामिल हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत कांग्रेस के सभी विधायक आज राजस्थान में चल रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...