हिमखबर – डेस्क
बैंक की नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश में आचार संहिता समाप्त होने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (SBIL), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI), ने विभिन्न श्रेणियों की भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 10 दिसंबर 2022 से कर दी गई है.
वही भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2022 निर्धारित है. उम्मीदवार 10 दिसंबर से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें असिस्टेंट मैनेजर ,बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, बैंक कस्टोडियन फीमेल, कैसियर , बैंक ईएमआई रिकवरी मैनेजर , बैंक जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के (216) पदों पर भर्ती की जाएगी.
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में शुरू हो चुके हैं. उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य किया गया है. यह भर्ती रोजगार केंद्र के माध्यम से ही की जाएगी. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन अपने सभी शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, फोन नंबर सहित , रोजगार कार्यालय पंजीकरण पहचान पत्र, बोनाफाइड रोजगार केंद्र की ईमेल आईडी:- hpemploymentcenter@gmail.com पर अपना आवेदन भेज सकते हैं.
आवेदन करते समय उम्मीदवार पोस्ट नाम लिखना अनिवार्य किया गया है. *शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा*:- इसमें 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान या विश्वविद्यालय से 55℅ अंको सहित सफल होना अनिवार्य किया गया है , अभ्यर्थी के पास बैंकिंग क्षेत्र में काम करने का 3 साल का अनुभव होना अनिवार्य किया गया है. ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, ग्रेजुएट के लिए अंकों की शर्त नहीं रहेगी, वह भी आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को करीब ₹35000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा. सहकारी समिति के कर्मियों और पीएसीएस के प्रशिक्षित सचिवों के लिए 15 फ़ीसदी पद आरक्षित हैं. यानी इस कोटे से जूनियर क्लर्क के 37 पद भरे जाएंगे.
बैंक प्रबंधन इस भर्ती के लिए स्किल टेस्ट स्क्रीनिंग परीक्षा भी आयोजित करेगा. उसके बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. स्क्रीनिंग परीक्षा 150 अंकों की होगी. अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग परीक्षा में डेढ़ घंटे तक का समय दिया जाएगा.
इसमें गणित, रिजनिंग ,अंग्रेजी, बैंकिंग, अर्थव्यवस्था, एवरीडे साइंस, हिंदी, हिस्ट्री ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. बैंक अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा दिसंबर महा के अंत में आयोजित की जा सकती है.
इंटरव्यू 30 अंकों का होगा. चुने गए अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा ,दिल्ली एनसीआर में बैंक की शाखाओं में जोइनिंग देनी होगी.