व्यूरो रिपोर्ट
पंजाब के फगवाड़ा में एक युवक ने दिन दहाड़े हनुमान गढ़ी के निकट स्थित एक स्कूल से नाबालिग लड़की का अपहरण करने की कोशिश की। लोगों ने हालांकि युवक को पकड़ लिया व पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के अनुसार वह लड़की को स्कूल से घर ले जाने आए थे और असहज महसूस करने पर वह निकट एक शौचालय में गए। इस दौरान आरोपी ने उनकी बेटी का अपहरण करने की कोशिश की।
लड़की चिल्लाने लगी तो लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त दीपक कुमार के रूप में की गई है और उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।