
कांगड़ा – राजीव जसवाल
राज्य स्तरीय U14 छात्रा वर्ग सांस्कृतिक प्रतियोगिता जो कि ज़िला चंबा में आयोजित की गई थी जिसमें 9 ज़िलो ने हिस्सा लिया जिसमें श्री सत्य साई एजुकेयर विद्या प्रतिष्ठान की छात्राओं ने एकांकी (One act play) में ज़िला कांगड़ा का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अपने 12 वर्षों में श्री सत्य साई एजुकेयर विद्या प्रतिष्ठान ने दूसरी बार राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
