व्यूरो रिपोर्ट
गांवों में नहीं लगी है आचार संहिता, यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि शाहपुर विधानसभा के मनेई पंचायत में दीवारों पर लगी सरकारी उपलब्धियों की वॉल पेंटिंग्स बता रही हैं। यूं तो प्रशासन ने आचार संहिता लगने के तुरंत बाद सरकार की उपलब्धियों के पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स और वॉल पेंटिंग्स हटानी शुरू कर दी थीं।
मगर लगता है कि यह काम शहरों तक ही सीमित रहा है। गांवों में अभी भी पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स और वॉल पेंटिंग्स देखी जा सकती हैं।
इस संबंध में नायब तहसीलदार हारचकियाँ डीसी राणा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सरकार की उपलब्धियों के पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स और वॉल पेंटिंग्स हटा दी हैं, यदि कहीं से नहीं हटी हैं तो हटा दी जाएंगी। उसके लिए टीमें गठित की गई हैं।