नूरपुर – स्वर्ण राणा
आज नूरपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणबीर सिंह निक्का ने अपना नामांकन पत्र भरा।नामांकन पत्र भरने से पहले निक्का एक विशाल रैली लेकर नूरपुर पहुंचे।नामांकन पत्र भरने के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से जनता का हुजूम उनसे जुड़ रहा है उससे स्पष्ट है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ी जीत अर्जित करेगी।
उन्होंने कहा कि जहाँ प्रदेश में भाजपा की सरकार पुनः सत्तासीन होगी वही नूरपुर में भी भाजपा का ही विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचेगा।उन्होंने कहा कि नूरपुर का सम्पूर्ण भाजपा मंडल कंधे के साथ कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ा है और पूरी एकजुटता के साथ नूरपुर को फ़तेह करने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि अभी किसी भी प्रकार का कोई मनमुटाव किसी के दिल में नहीं है और पार्टी का एक एक कार्यकर्ता तनमन के साथ काम कर रहा है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का उत्साह आज जनता और कार्यकर्ताओं में है वो अद्भुत है।उन्होंने कहा कि ना केवल नूरपुर बल्कि फतेहपुर, ज्वाली और इंदौरा में भी पार्टी जीत अर्जित करेगी।