शिमला, 20 अक्तूबर – नितिश पठानियां
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 17 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए है जबकि 5 का अभी भी इंतजार है।
कांग्रेस ने वीरवार देर रात शेष 22 प्रत्याशियों में से 17 के नामों की सूची जारी कर दी है। किन्नौर, पांवटा साहिब, मनाली, जयसिंहपुर, हमीरपुर सीट पर अभी भी प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं हुए है।
उधर, कांग्रेस के सिटिंग विधायक जगत सिंह नेगी के टिकट पर भी फैसला नहीं हो पाया है। कांग्रेस ने चर्चित शिमला शहरी सीट पर हरीश जनारथा को प्रत्याशी घोषित किया है। हरीश जनारथा होलिलोज की पसंद हैं। वह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के करीबी रहे हैं।
उन्होंने शिमला शहरी से पिछला चुनाव निर्दलीय लड़ा था और कम मतों से हार गए थे। कांग्रेस ने ऊना जिला के गगरेट और चिन्तपर्णी से दो पूर्व विधायकों राकेश कालिया और कुलदीप कुमार के टिकट काट दिए हैं। इन हलकों से नए चेहरे उतारे गए हैं।
बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार देर रात 46 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी, जबकि 22 के नाम फाइनल नहीं किए गए थे। इनमे से अब 17 की सूची वीरवार देर रात जारी कर दी गई है।
किन्नौर पर फंसा पेच
हमीरपुर, पांवटा साहिब, मनाली, किन्नौर और जयसिंहपुर सीट से कांग्रेस अभी प्रत्याशी तय नहीं कर सकी है. सबसे अहम है किन्नौर सीट. यहां से युवा कांग्रेस नेता निगम भंडारी टिकट चाह रहे हैं.
पहले तो मौजूदा विधायक जगत सिंह नेगी का टिकट तय हो गया था, लेकिन बाद में भंडारी ने राहुल गांधी से मुलाकात की तो टिकट होल्ड कर दिया गया. अब यहां पर पेच फंसा हुआ है. मनाली सीट पर भी कांग्रेस को प्रत्याशी तलाशने में मेहनत करनी पड़ रही है.
ये है प्रत्याशियों की सूची