पठानकोट – भूपिन्द्र सिंह राजू
आदर्श वृद्ध आश्रम झाकोलाहड़ी में इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे मनाया गया जिसमें चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट रंजीव पाल सिंह चीमा विशेष रूप में शामिल हुए। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।
इस मौके पर जज साहब द्वारा वृद्धों की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर जज साहब ने कहा कि अगर किसी की वृद्ध व्यक्ति की संपत्ति पर उसके बच्चों द्वारा जबरन अधिकार किया गया है या उनके बच्चे उनकी संपत्ति को हड़प गए हैं उन वृद्ध लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अथॉरिटी की तरफ से उनको मुफ्त में वकील दिया जाएगा तथा कागजों पत्रों का खर्चा भी अथॉरिटी ही सहन करेगी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर आश्रम की सुप्रिडेंट मैडम अंजली शर्मा ने बताया कि वृद्धों का समय-समय पर मेडिकल चेकअप करवाया जाता है तथा उनके खाने-पीने का पूरा ध्यान रखा जाता है। इस अवसर पर प्रधान सतनाम सिंह, चेयर पर्सन रीना सरमल, एडवोकेट सुनैना ठाकुर, एडवोकेट सपना चौधरी, जितिंदर, लायंन सुरेश महाजन राजू, दर्शन लाल आदि उपस्थित थे।