सिरमौर – नरेश कुमार राधे
जिला मुख्यालय नाहन के बस स्टैंड का रहने वाला 24 वर्षीय तनुज बीते आठ दिनों से लापता है। परिजनों द्वारा लगातार प्रयासों के बावजूद अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना से तनुज के परिवार में गहरी चिंता का माहौल बना हुआ है।
तनुज की बड़ी बहन मोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अप्रैल (शुक्रवार) को तनुज अपने भाई के साथ दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसने भाई से कहा कि वह थोड़ी देर के लिए बाहर जा रहा है और जल्दी लौट आएगा।
इसके बाद वह लौटकर नहीं आया। युवक के पास मोबाइल भी नहीं था कि उससे सम्पर्क किया जा सके। परिजनों ने शुरू में अपने स्तर पर उसे हर संभावित जगह पर ढूंढा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
जब कोई जानकारी हाथ नहीं लगी तो मजबूरन परिजनों को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तनुज की तलाश शुरू कर दी है और विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस प्रशासन आम जनता से युवक के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर सूचित करने की अपील कर रहा है। तनुज के परिवार ने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है।
बहन मोनिका ने कहा कि अगर किसी को भी तनुज के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें 9736411388 व 8580634272 परिजन उम्मीद कर रहे हैं कि आम जनता और प्रशासन की मदद से तनुज जल्द सकुशल घर लौटेगा।

