70 वर्षीय इंदई देवी अपनी और अपने दोता- दोती का पालन पोषण करने को मजबूर

--Advertisement--

70 वर्षीय इंदई देवी अपने दोता- दोती का पालन पोषण करने को मजबूर, वृद्धावस्था में भी निभा रही है अपना फर्ज, बुजुर्ग इंदई देवी दिहाड़ी मजदूरी करके चलाती है घर का खर्चा, शीशामाटी के नजदीक चंडीगढ़ नाले के पास रह कर कर रहे हैं बच्चों की परवरिश, फोन ना होने के कारण बच्चों की पढ़ाई करने में आ रही है मुश्किल है

कुल्लू, मनदीप सिंह

जिला कुल्लू में ऐसे कई जरूरतमंद परिवार है जिनके पास फोन ना होने की वजह से बच्चों को पढ़ाई में कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ऐसा ही एक परिवार शीशा माटी तेल नजदीक चंडीगढ़ नाले के पास रहने को मजबूर है|

70 वर्षीय इंदई देवी अपने दोता – दोती का पालन पोषण दिहाड़ी मजदूरी करके कर रही है 14 वर्षीय अरुण कुमार 11 वर्षीय कल्पना अपनी पहाड़ जैसी जिंदगी नानी के पास गुजारने को मजबूर है क्योंकि इनके पिता अववल नंबर के शराबी है जिसने आज तक अपने बच्चों का हाल-चाल भी नहीं पूछा मां ने बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी कर ली है पिछले 14 सालों से बच्चे अपनी नानी के पास रह रहे हैं|

इंदई देवी पांगी से आकर कुल्लू में चंडीगढ़ नाले के पास एक छोटे से मकान में किराए पर रह रहे हैं इंदई देवी लेबर का काम करके अपना और अपने बच्चों का गुजारा करती है वृद्ध होने के कारण इनकी एक आंख में भी मोतियाबिंद हो गया है जिसका ऑपरेशन होना है अपने गुजारा तो यह कर लेते हैं लेकिन बच्चों की पढ़ाई लिखाई मैं आजकल ऑनलाइन शिक्षा चल रही है और बच्चों के पास मोबाइल फोन ना होने के कारण इन्हें पढ़ाई करने में कई समस्याएं आ रही है|

आसपास के बच्चे भी पढ़ाई करने के लिए कोई भी अपना फोन नहीं देता गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा इन बच्चों को फोन देने के लिए कार सेवा दल संस्था से आग्रह किया गया संस्था द्वारा इस परिवार को अपने कार्यालय में बुलाया और सारी बात को ध्यान से सुना परेशानी है तो जिंदगी में बहुत है लेकिन संस्था अपने माध्यम से भी ऐसे कई जरूरतमंद परिवारों को सुविधा देती है|

संस्था द्वारा इंदई देवी को आंख के ऑपरेशन करवाने का प्रस्ताव दिया गया और बच्चों को पढ़ाई करने के लिए एंड्राइड फोन उपलब्ध करवाया गया साथ ही इन बच्चों को नए कपड़े और राशन भी दिया गया आगे भविष्य में भी संस्था द्वारा परिवार को आर्थिक मदद वह बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए संस्था द्वारा सहायता दी जाएगी|

इस नेक कार्य में उपस्थित रहे- सीनियर सिटीजन सरदार मोहिंदर सिंह लांबा, नरेंद्र शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, तेजिंदर सिंह संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह |

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...