7.01 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने पती पत्नी को किया गिरफ्तार
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 देवीनगर में पुलिस टीम ने घर पर छापेमारी कर पती पत्नी से 7.01 ग्राम स्मैक ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली की इन्द्रपाल पुत्र मंगत राम निवास वार्ड नंबर 10 देवीनगर व उसकी पत्नी सिमी काफी समय से अपने घर पर स्मैक बेचने का धंधा करता है। सूचना मिलने पर डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर द्वारा बनाई गई गोरिला टीम ने पुलिस के साथ इन्द्रपाल के रिहायशी घर पर छापेमारी की।
छापामारी के दौरान कमरे के अंदर से एक लिफाफे में स्मैक बरामद हुआ। वजन करने पर स्मैक 7. 01 ग्राम हुई। पुलिस ने दोनों आरोपी पति पत्नी को स्मैक के साथ हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर खुद मौके पर रहे वह आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाई को अंजाम दिया।
पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर के बोल
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस टीम ने एक घर में छापेमारी कर पती पत्नी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान उन्होंने बताया की दोनों आरोपीयो को अदलात में पेश किया जाएगा।
बता दे की यह आरोपी पहले भी स्मैक बेचने के जुर्म में जेल जा चुका है वह जेल से छूटने के बाद फिर से इस काम में लग गया है इस बार इसके साथ इसकी पत्नी भी शामिल है।