धर्मशाला- राजीव जस्वाल
क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत व श्रीलंका के बीच 26 व 27 फरवरी को होने वाले टी-20 मैच के लिए सस्ती दरों पर भी टिकट मिलेगी। स्टेडियम के नार्थ स्टैंड की टिकट का मूल्य 600 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा महंगी दरों पर भी टिकट उपलब्ध रहेंगी, लेकिन 600 रुपये की टिकट से अधिक लोगों को आकर्षित किया जा सकता है।
शनिवार को पेटीएम पर आनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। आनलाइन टिकट बिक्री के लिए भी नियम व प्रारूप तो वही रहेगा, लेकिन एक सीट छोड़कर यानी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही टिकटों की बिक्री होगी। आनलाइन के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने आनलाइन टिकटों की बिक्री का भी प्रविधान किया है।
रविवार को लगेगा काउंटर
रविवार को स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर लगाया जाएगा। सस्ती टिकट 600 रुपये से लेकर स्टेडियम में 12 हजार रुपये की टिकट का प्रविधान रहेगा। यहां बता दें कि इससे पहले बीसीसीआइ ने बिना दर्शकों के मैच आयोजित करवाना तय किया था, लेकिन अब दर्शकों को राहत देते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को स्वीकृति दी है। टिकट बिक्री और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मैच आयोजन कमेटी सदस्यों की शनिवार को बैठक होगी।
दर्शकों को गेट से लेकर स्टैंड तक दो बार करवानी होगी थर्मल स्कैनिंग
बिना मास्क के किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ हर दर्शक को एंट्री गेट से लेकर स्टैंड तक दो बार थर्मल स्कैनिंग करवानी होगी। इसके अलावा एचपीसीए प्रशासन की ओर से हर एंट्री गेट पर टिकट चेक करने वाले के अलावा एक अन्य कर्मचारी की भी तैनाती की जाएगी, जोकि दर्शकों की थर्मल स्कैनिंग करेगा।
संजय शर्मा, निदेशक, एचपीसीए के बोल
शनिवार को आनलाइन टिकट बिक्री शुरू हो जाएगी, जबकि उससे अगले दिन स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर भी लगाया जाएगा। शनिवार दोपहर को मैच के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित होगी और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।